Add To collaction

लेखनी कहानी -20-Dec-2021 मेरी डायरी

मेरी डायरी
दिनांक - 20/12/21
दिन - सोमवार


मेरी डायरी में आइए मेरे साथ मार्च माह की कुछ बातों को याद करें,जैसा कि मैनें बताया था फ़रवरी मैं मैनें अपनी बुक पब्लिशइंग के लिए दी थी,पर मेरी किताब अभी प्रकाशित नहीं हुई थी, अभी प्रीफेस, अबाउट द बुक,अबाउट द ऑथर ये सब कुछ लिखना बाकी था, तो मार्च में यह सब कुछ पूरा किया। अब बुक की प्रूफरीडिंग बाकी थी जो पब्लिशर ने कहा था कि वो लोग ही करेंगें सो मैनें अब ये काम उन लोगों पर ही छोड़ दिया। अब मुझे इंतज़ार था कि बस जल्दी से मेरी किताब पब्लिश होकर आ जाएं।

अब मैं अपने दूसरे कामों में लगी थी,और मुझे एडमिशन भी करना था,अब IGNOU में एडमिशन स्टार्ट हो गया था, तो मैनें भी अपना एडमिशन करवा लिया मास्टर्स ऑफ साइकोलॉजी में,अब थोड़ी रिलैक्स थी मैं,क्योंकि एडमिशन करवा लिया था मैनें, लेकिन अभी पढ़ाई कुछ भी शुरू नहीं कि थी मैनें क्योंकि बुक्स आना बाकी था।

इस महीने मैनें कुछ anthology बुक में भी लिखा था,और कुछ कविता प्रतियोगिता में भी हिस्सा लिया और जीती भी,इसी तरह मार्च का माह भी बीत गया।

अब मेरी डायरी के अगले भाग में अप्रैल माह की चर्चा करेगें,तब तक के लिए अलविदा।


🖋️स्वाती चौरसिया
#डायरी
#लेखनी डायरी

   16
13 Comments

Mukesh Duhan

12-Jan-2022 07:24 PM

Nice ji

Reply

Seema Priyadarshini sahay

06-Jan-2022 08:14 PM

बहुत बढ़िया मैम

Reply

Zakirhusain Abbas Chougule

21-Dec-2021 11:15 PM

Nice

Reply